Bihar News - NCERT के 8वीं कक्षा में पढ़ाई जाएगी बिहार के इस अमर शहीद की जीवनी, फैसले पर मिठाई बांटकर लोगों ने किया खुशी का इजहार

Bihar news - शहीद भगत सिंह के साथ गद्दारी करनेवाले फणीन्द्र नाथ घोष को मौत के घाट उतारनेवाले बिहार से शहीद बैकुंठ शुक्ला की जीवनी अब Ncert के 8वीं कक्षा के सिलेबस में शामिल किया गया है।

Bihar News - NCERT के 8वीं कक्षा में पढ़ाई जाएगी बिहार के इस अमर शहीद की जीवनी, फैसले पर मिठाई बांटकर लोगों ने किया खुशी का इजहार
ncert के 8वीं कक्षा में पढ़ाई जाएगी शहीद बैकुंठ शुक्ला की जीवनी- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - शहादत के 91वर्ष बाद NCERT के सामाजिक विज्ञान विभाग ने वर्ग 8वीं के पाठ्य पुस्तकों में अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ला का नाम सम्मिलित किया। इस खुशी में अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला की प्रतिमा पर बैकुंठ शुक्ला स्मृति मंच के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनको याद करते हुए नारे लगाए।

भगत सिंह से गद्दारी करनेवाले फणीन्द्र नाथ घोष को उतारा था मौत के घाट

दरअसल लाहौर षड्यंत्रकांड में सरकारी गवाह बनकर शहीदे आजम भगत सिंह जी ,अमर शहीद सुकदेव व अमर शहीद राजगुरु को फाँसी दिलाने में महती भूमिका निभाने वाले गद्दार फणीन्द्र नाथ घोष को मौत के घाट उतारने वाले अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ला जी को 14मई 1934 को गया जेल में फांसी दे दी है। हालांकि उनकी जीवनी किसी पाठय पुस्तक में नहीं अंकित किया गया था।

   वर्ष 2022 में लालगंज मे  अमरेश कुमार की अध्यक्षता व दिवंगत मनोज शुक्ला के संरक्षण में शहीद बैकुण्ठ शुक्ला स्मृति मंच नामक संस्था बनाकर 88 साल बाद बैकुण्ठ शुक्ला की जन्मभूमि पर शहादत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में 5 प्रस्ताव पास किये गए, जिनपर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे तत्कालीन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर जो अभी नवादा के लोकसभा सांसद हैं ने एक लेटर बनाकर मांगा। तब महामंत्री अभिजीत कुमार विक्की , राजन कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, इंद्रजीत शुक्ला, राजेश रंजन गुड्डू आदि ने मिलकर 17 जनवरी 2023 को माननीय सांसद को ज्ञापन सौंपा, जिसे मात्र 5 दिन में विवेक ठाकुर से NCERT के संकल्प संख्या 5-1/2022-23 डी ई एस एस/428 दिनाक 23 जनवरी 2023 के मध्य5 से स्वीकृति दिलाएं।

आज जब पुस्तक प्रकाशित हो गई तो मंच के अध्यक्ष अमरेश कुमार ,कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह कन्हैया, महामंत्री राजन कुमार सिह, इंद्रजीत शुक्ला, बैकुंठ शुक्ला के भतीजे शशिनाथ शुक्ला, देवमित्र शुक्ला, कांग्रेस नेता डॉ अक्षय कुमार शुक्ला, राकेश शुक्ला आदि ने बैकुण्ठ शुक्ला के प्रतिमा के पास फूल माले से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खुशी के लड्डू बाटे,। सभी वक्ताओं ने मुक्त कण्ठ से सांसद विवेक ठाकुर की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Report - Rishav kumar

Editor's Picks