Electricity department Raid: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग की रेड, इतने लोग धराए, चोरी से कर रहे थे खेला
Electricity department Raid: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजली विभाग की छापेमारी में कई लोग पकड़ाए जो कंपनी के साथ खेला कर रहे थे।
Electricity department Raid: बिहार के वैशाली में बिजली विभाग की रेड हुई है। जानकारी अनुसार राघोपुर प्रखंड के वीरपुर और आसपास के इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कई लोगों को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। यह छापेमारी कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव और सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप मनी के नेतृत्व में की गई।
छह लोगों पर FIR, कई पर भारी जुर्माना
वीरपुर में छापेमारी के दौरान छह उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें भूषण कुमार सिंह, प्रकाशमणि पंडित, अमरजीत कुमार साह, मीना देवी, सीताराम राय, और केदार राय शामिल हैं। इन सभी पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना को लाखों का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
बिजली चोरी से कंपनी को भारी नुकसान
भूषण कुमार सिंह द्वारा की गई ऊर्जा चोरी से कंपनी को ₹77,189 का नुकसान हुआ। प्रकाशमणि पंडित के खिलाफ ₹31,454 की क्षति का अनुमान लगाया गया। अमरजीत कुमार साह से ₹54,788 की क्षति दर्ज की गई। मीना देवी के मामले में, विद्युत कनेक्शन पूर्व में बकाया के चलते काटा गया था, बावजूद इसके अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए गए। इससे ₹20,862 का नुकसान हुआ। सीताराम राय पर भी पुराने बकाया और जुर्माने सहित ₹22,501 की हानि का मामला दर्ज हुआ। केदार राय द्वारा ऊर्जा चोरी से कंपनी को ₹25,186 का नुकसान हुआ।
सबसे बड़ा मामला ₹4.48 लाख की चोरी
सबसे गंभीर मामला चक सिंगार पंचायत के रामपुर करारी बरारी वार्ड संख्या 10 का है। जहां शंकर राय के पुत्र सर्वेश कुमार पर अवैध रूप से परिसर में बिजली का उपयोग करते हुए ₹4,48,589 की हानि का आरोप लगा है। यह राशि जुर्माने के रूप में वसूली योग्य है। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल हाजीपुर के निर्देश पर रुस्तमपुर क्षेत्र में भी छापेमारी की गई। जहां सात लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। ये सभी मामले ऊर्जा चोरी की रोकथाम के तहत दर्ज किए गए हैं।
कंपनी सख्त, वसूली की प्रक्रिया शुरू
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि पकड़े गए उपभोक्ताओं से जुर्माने की राशि वसूली की जाएगी और दोबारा ऐसे कृत्य पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।