Bihar News : जब से सिपाही से भइले थानेदार हो...होली को लेकर किन्नरों ने थाने में मचाया धमाल, डांस का लोगों ने उठाया लुत्फ़

Bihar News : होली की बधाई मांगने के लिए किन्नर थाने में पहुंच गये. जहाँ उन्होंने जब से सिपाही से भईले हवलदार हो गाने पर जमकर धमाल मचाया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुटी रही....पढ़िए आगे

Bihar News : जब से सिपाही से भइले थानेदार हो...होली को लेकर किन्नरों ने थाने में मचाया धमाल, डांस का लोगों ने उठाया लुत्फ़
किन्नरों ने मचाया धमाल - फोटो : RISHABH

VAISHALI : बिहार के वैशाली जिले में होली का एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां किन्नरों ने थाने में पहुंचकर जमकर धमाल मचाया। होली के त्योहार से पहले ही किन्नरों का एक समूह स्थानीय बिदुपुर थाने पहुंचा और वहां उन्होंने भोजपुरी गानों पर धमाकेदार डांस किया।

किन्नरों ने थाने में पहुंचते ही बधाई मांगनी शुरू कर दी और फिर भोजपुरी गानों पर डांस करना शुरू कर दिया। उनके इस अंदाज ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। किन्नरों ने एक के बाद एक कई भोजपुरी गानों पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे माहौल खुशनुमा बन गया।

थाना परिसर में किन्नरों का यह अंदाज वाकई में देखने लायक था। उनके डांस ने सभी को आनंदित कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भी किन्नरों के इस अनोखे अंदाज का स्वागत किया और उनके साथ मिलकर होली का जश्न मनाया। कुछ पुलिसकर्मी तो किन्नरों के डांस का वीडियो बनाते भी नजर आए। किन्नरों ने होली की बधाइयां लेने के साथ-साथ कई लोकप्रिय भोजपुरी गाने भी गाए, जिनमें "सोची सोची जिया हमरो", "काहे घबराता दरोगा जी", "चार दिन पियवा बा नापाता" और "सैयां हमार हो नथुनिया पे गोली मारे" जैसे गाने शामिल थे।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks