Hajipur news :वैशाली में बड़ा हादसा, 4 किशोर पोखर में डूबे, 2 की मौत से इलाके में पसरा मातम
Hajipur news : वैशाली जिले में एक दुखद घटना घटी। चार दोस्त पोखर में नहाने गए थे, जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई।...

Hajipur News: बिहार के वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के बाजीतपुर में एक दुखद घटना घटी। चार दोस्त पोखर में नहाने गए थे, जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय शिवम कुमार और 17 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है।
चारों दोस्त पशुओं के लिए चारा लेने गए थे।चारा लेने के बाद वे पोखर में नहाने चले गए।नहाते समय चारों डूबने लगे।संजय कुमार और रोहित कुमार ने शिवा कुमार और संजीव कुमार को बचा लिया।शिवम और आदित्य गहरे पानी में चले गए।
स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन शव नहीं मिले।अगले दिन SDRF की टीम ने शवों को बाहर निकाला।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
शिवम कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था और देसरी के एक निजी स्कूल में पढ़ता था।आदित्य कुमार ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी और चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था।दोनों की माताओं रीना देवी और प्रियंका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।पूरे गांव में शोक की लहर है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।इनमें जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, मदन राय, विजय राय, महेश चौधरी, अशोक पासवान और बाजिदपुर पैक्स अध्यक्ष रॉबिन राय शामिल हैं।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार