Bihar news - शर्मनाक! 80 साल की मां को बेटे बहू ने बांधकर की बेरहमी से पिटाई, सारी जमीन पहले ही हड़प चुके

Bihar news - 80 साल की मां को उसके बेटे बहू ने बांधकर बेरहमी से पिटाई की है। बताया गया बेटा-बहू मां की सारी संपत्ति पहले ही हड़प चुके हैं।

बुजुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई- फोटो : रिषभ कुमार

Hajipur - वैशाली जिले के जलापुर गंगटी में एक 80 वर्षीय विधवा मां के साथ उसके बेटे और बहू ने क्रूरता की है। जलेरकी देवी के बेटे विंदय साह, बहू दौलती देवी और पोते ने मिलकर उन्हें बांधकर पीटा है। घटना 18 तारीख की सुबह की है। जलेरकी देवी ने बताया कि उनका बेटा पहले ही सारी जमीन अपनी पत्नी के नाम करवा चुका है। अब केवल वह घर बचा है जिसमें वह रहती हैं। इसी घर को हड़पने के लिए तीनों ने उन पर हमला किया। लोहे की रॉड और लाठी से पीटा और घर में ताला लगा दिया।

बेटे से डर, मांगी सुरक्षा

बहू दौलत देवी ने उनका गला भी दबाया। पड़ोसी मनोज राम और अन्य लोगों ने बचाया। जलेरकी देवी का छोटा बेटा विजय साह पंजाब में मजदूरी करता है। तीनों बेटियां अपने ससुराल में रहती हैं। वह अकेली रहती हैं। जलेरकी देवी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेटा, बहू और पोता किसी भी समय उनकी जान ले सकते हैं। मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।

इधर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोपी बेटे ने बूढ़ी विधवा मां को हाथ पैर बांधकर ठेले पर लादकर वे अपना घर ले गया और वहीं पर बेरहमी में पति पत्नी ने पिटाई कर दी है। 

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और पर से जंजीर को छुड़ाकर थाने लाई। वहीं पुलिस ने मौका से आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक बूढ़ी महिला को पिटाई बेटे बहु द्वारा करने की बात सामने आई थी तभी मौके से पुलिस को भेज कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, महिला द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है उसकी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार