सरकारी इंजीनियर की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर हुई थी लूट, पुलिस ने 3 को दबोचा; गला हुआ सोना और कैश बरामद
सरकारी इंजीनियर पत्नी से घर में घुसकर हुई लूटपाट की घटना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लूटे गए गहने और नगदी जब्त किया है।
Vaishali : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत के दौलतपुर देवरिया में एक सरकारी इंजीनियर के घर उसकी पत्नी से हथियार और चाकू का भय दिखाकर दो लाख रूपये और करीब 52 ग्राम सोना के जेवर लूट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस लूटी गई आभूषण नगद रुपए के साथ दो अपराधी ओर एक आभूषण खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नगद 80 हजार रुपए एवं 14.430 ग्राम गला हुआ सोना एवं आभूषण बरामद किया है। उक्त जानकारी सदर 1 एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
उन्होंने कहा कि बीते 20 नवंबर को सदर थानांतर्गत दौलतपुर देवरिया में एक इंजीनियर के मकान में दो अज्ञात बदमाशों ने नगद डेढ़ लाख लगभग 52 ग्राम सोना के आभूषण लूट लिया था। इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या 875/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के राजफाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सदर यशोदा नंद पांडे एवं जिला आसूचना इकाई के साथ एक टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा मानवीय तकनिकी आसूचना एवं सीसीटीवी फुटेज आधारित अनुसंधान के आधार पर इस घटना में संलिप्त छोटु कुमार पिता इन्द्रदेव पासवान ग्राम असादरपुर थाना-काजीपुर जिला-वैशाली एवं ललन कुमार उर्फ ललन पासवान पिता चन्देश्वर पासवान ग्राम बेदौलिया थाना काजीपुर जिला-वैशाली तथा दोनों आरोपी से लूट का आभूषण खरीदने वाले एहसान अली उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की निशानदेही पर घटना में लूटा गया आभूषण एवं गलाया हुआ सोना कुल 27 ग्राम तथा नगद 80 हजार रुपए बरामद किया गया। गोरतलब हो कि बीते दिनों इंजिनियर के घर उसकी पत्नी रेशमा देवी के सामने हथियार के बल पर बदमाशों ने नगद दो लाख और सोना के करीब 52 ग्राम के आभूषण लूट लिया था।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार