शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बेकाबू डीजे ट्रॉली ने 10 लोगों को रौंदा; 13 वर्षीय बच्ची की मौत, मौके पर मचा हड़कंप

शादी समारोह के दौरान खुशियां उस वक्त चीख-पुकार में बदल गईं, जब एक अनियंत्रित डीजे ट्रॉली भीड़ में घुस गई। इस हादसे में एक 13 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

शादी समारोह में हादसा।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali : वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ दिग्घी में एक शादी समारोह के दौरान खुशियां उस वक्त चीख-पुकार में बदल गईं, जब एक अनियंत्रित डीजे ट्रॉली भीड़ में घुस गई। इस हादसे में एक 13 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

 'बिलौकी' के दौरान हुआ हादसा 

घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी चकफ़ज़्जुला गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव के ही सकलदेव राम के बेटे राकेश की शादी थी। दरवाजे पर बारात लगने और रस्मों का दौर चल रहा था। बताया जा रहा है कि जब महिलाएं 'बिलौकी' (विदाई/नेग की रस्म) मांग रही थीं, तभी वहां खड़ा डीजे ट्रॉली अचानक बेकाबू हो गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, ट्रॉली ने वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

एक बच्ची की मौत, दो पटना रेफर 

इस भीषण हादसे में उपेंद्र राम की 13 वर्षीय बेटी संध्या कुमारी की जान चली गई। ट्रॉली की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया। घायलों में दो महिलाओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान 

मौके पर मौजूद और दूल्हे की बहन विभा देवी  ने बताया कि यह 'शिवम डीजे' की ट्रॉली थी। उन्होंने कहा, "गाड़ी (ट्रॉली) लुढ़क गई और पहले एक 10-12 साल की बच्ची को चढ़ा दिया। उसके बाद एक ही बार हुर-हुर करते हुए पीछे की तरफ कई लोगों को रौंदते हुए चली गई। हम तो भाई की शादी में आए थे, लेकिन यह क्या हो गया।"

चालक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी 

हादसे के तुरंत बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर ही डीजे ट्रॉली और उसके चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Report - Rishav  kumar