रिटायरमेंट के बाद 3 करोड़ रुपये चाहिए? जानें कैसे बनेगी यह सपना सच, इन निवेश स्कीमों से पाएंगे करोड़ों

रिटायरमेंट के बाद आराम से जिंदगी जीने का सपना हर किसी का होता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि रिटायरमेंट के समय आपके पास कम से कम 3 करोड़ रुपये हों, तो आपको जल्द से जल्द अपनी निवेश योजना पर काम करना होगा। खासकर अगर आपकी उम्र 35 साल है तो आपके पास अभी 25 साल का समय है, जिसके जरिए आप 3 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड आसानी से बना सकते हैं।
मान लीजिए कि आपकी उम्र अभी 35 साल है और आपका लक्ष्य है कि 10 साल में 20 लाख रुपये जमा करें और फिर अगले 25 सालों में 3 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड तैयार करें। तो इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको सही निवेश योजनाओं का चुनाव करना होगा।
कैसे बनेगा 3 करोड़ का फंड?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आप पहले से ही नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश कर रहे हैं, तो यह आपके रिटायरमेंट फंड के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। मान लीजिए कि आप अपनी सैलरी से 10% योगदान करते हैं और आपका एम्प्लॉयर 14% योगदान करता है। साथ ही अगर आपकी सैलरी हर साल 7% बढ़ती है, तो NPS में 10% की सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर (CAGR) के हिसाब से आपका फंड 25 साल में करीब 3.42 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
हालांकि, NPS के तहत ध्यान रखने वाली बात यह है कि रिटायरमेंट के समय फंड का केवल 60% ही एकमुश्त निकाला जा सकता है, जबकि बाकी 40% का इस्तेमाल आपको एनीटी (पेंशन) खरीदने के लिए करना होगा।
म्यूचुअल फंड से भी मिल सकता है जबरदस्त रिटर्न
इसके अलावा, अगर आप हर महीने 20,000 रुपये म्यूचुअल फंड में भी निवेश करते हैं, तो 12% सालाना रिटर्न के साथ अगले 10 सालों में आपका फंड करीब 45 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा। वहीं, अगर आप इसे अगले 25 साल तक जारी रखते हैं, तो आप करीब 3.40 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा कर सकेंगे।
इस तरह, यदि आप दोनों निवेश योजनाओं का सही मिश्रण करते हैं तो रिटायरमेंट पर कुल मिलाकर करीब 7 करोड़ रुपये का फंड आपके पास हो सकता है, जिससे आप अपनी जिंदगी के बाकी हिस्से को आराम से जी सकते हैं।
अगर आप रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा चाहते हैं तो NPS और म्यूचुअल फंड्स जैसे विकल्पों में निवेश करना शुरू कर दें। समय रहते सही निवेश योजना बनाकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं।