कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति के बेटे ने बिहारी शिक्षक का किया क़त्ल हुआ गिरफ्तार,खुला राज

बनारस में वाहन पार्किंग के विवाद में तीन युवकों ने सनबीम स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक प्रवीण कुमार झा की लोहे के राड और ईंट से पीट कर हत्या कर दी.पुलिस ने मुख्य आरोपित आदर्श सिंह और उसके दो साथियों करन गौड़ व सतीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया

कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति के बेटे ने बिहारी शिक्ष
कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति के बेटे ने बिहारी शिक्षक का किया क़त्ल हुआ गिरफ्तार,खुला राज - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर के कुलपति डॉ दुनिया राम सिंह के बेटे जो एक निजी कंपनी मार्केटिंग ऑफिसर युवक आदर्श सिंह ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मूल रूप से बिहार निवासी सनबीम स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक प्रवीण कुमार झा की लोहे के राड और ईंट से पीट कर हत्या कर दी.मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल यह पूरा मामला पडोसी राज्य यूपी के वाराणसी से जुड़ा है. जहाँ भेलूपुर थाना क्षेत्र के मातृ छाया अपार्टमेंट में आए दिन पार्किंग को लेकर हो रहे विवाद में कुलपति के बेटे आदर्श सिंह ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर शिक्षक प्रवीण झा को लोहे की रॉड और ईंट से पीटकर लहूलुहान कर दिया. अपार्टमेंट के लोग घायल अवस्था प्रोफेसर को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पार्किग विवाद से पुलिस हिरासत तक 

दरअसल, मातृछाया अपार्टमेंट में20 फ्लैट हैं, लेकिन केवल12 पार्किंग स्थान हैं.इस कारण पार्किंग को लेकर यहां अक्सर विवाद होता है. मकतुल प्रवीण अपनी पत्नी किरण के साथ केदार नगर कालोनी, बजरडीहा स्थित मातृछाया अपार्टमेंट में रहते थे.उनका बड़ा बेटा आदित्य बेंगलुरु में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा उदय देहरादून में एमबीए कर रहा है. छह महीने पहले प्रवीण और आदर्श के बीच अपार्टमेंट के बेसमेंट में बने पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था.तब तय हुआ था कि प्रवीण की वैगन आर कार पार्किंग में रहेगी और आदर्श अपनी अर्टिगा कार अपार्टमेंट के बाहर खड़ी करने लगा.इस घटना के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था.गुरुवार रात करीब10 बजे प्रवीण अपनी कार में थे.उसी समय आदर्श बाहर खड़ी अपनी कार में तेज आवाज में गाना सुन रहा था और बार-बार हार्न बजा रहा था.प्रवीण ने उसे मना किया, जिससे आदर्श गुस्से में आ गया.उसने अपने दोस्तों करन और सतीश को बुलाया.तीनों ने मिलकर प्रवीण पर लोहे के राड और ईंट से हमला कर दिया.तीनों युवकों का आक्रामक रुख देखकर अपार्टमेंट का गार्ड रामलखन डर गया और बीच बचाव नहीं कर सका.उसने प्रवीण की पत्नी और अन्य लोगों को सूचित किया.जब तक वे लोग पहुंचते, सिर में चोट लगने से प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो चुके थे.उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया गया.

नशे की हालत में मिले हत्यारोपी 

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में प्रोफेसर की मौत के मामले को लेकर खुलासा करते हुए डीसीपी क्राइम सरवण टी ने बताया कि अपार्टमेंट में वाहन खड़ी करने को लेकर मृतक और मुख्य आरोपी के बीच आए दिन विवाद हो रहा था. गुरुवार की शाम भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी आदर्श सिंह ने चंदौली के रहने वाले दो दोस्त करण गौंड और सतीश पटेल को बुलाया. रात को दोबारा वाहन खड़ी करने के लेकर विवाद हुआ तो आदर्श के दोनों दोस्त भी आ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान लोहे की रॉड और ईंट से प्रवीण झा पर हमला किया और जब वह लहूलुहान अवस्था में गिर गए तो सभी वहां से भाग गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम में स्थानीय लोगो की मदद से प्रवीण झा को अस्पताल ले गई, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के महज तीन घंटे के अंदर ही पुलिस और क्राइम की टीम ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.