Gmail यूजर्स सावधान! फेक ईमेल और फिशिंग लिंक के ज़रिए हो रही हैकिंग की कोशिशें, Google ने दी चेतावनी

gmail account hacked
gmail account hacked- फोटो : Social Media

अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस फिलहाल एक बड़े साइबर हमले के खतरे से जूझ रही है। Google ने खुद माना है कि हैकर्स एक नए किस्म के मैलवेयर और फिशिंग ट्रैप का इस्तेमाल कर Gmail यूजर्स को निशाना बना रहे हैं और उनका पर्सनल डेटा चुरा रहे हैं। टेक एक्सपर्ट निक जॉनसन ने सबसे पहले इस खतरे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक ऐसा ईमेल मिला जो Google की तरफ से आया हुआ लग रहा था, लेकिन असल में वह एक फिशिंग मेल था। इस ईमेल में एक ऐसा लिंक था जो Google के सपोर्ट पेज जैसा दिखता था, लेकिन हकीकत में वो एक फेक वेबसाइट थी। वहां यूजर्स से उनके अकाउंट की जानकारी भरने को कहा गया — और यहीं से उनका डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता था।

Google के मुताबिक, ये फिशिंग मेल इतने साफ-सुथरे और प्रोफेशनल होते हैं कि कोई भी यूजर भ्रमित हो सकता है।

इस तरह के मेल:

  1. एकदम असली लगते हैं
  2. आधिकारिक Google ईमेल एड्रेस जैसा दिखते हैं
  3. सपोर्ट पेज या सिक्योरिटी अपडेट जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं
  4. एक लिंक होता है जो असली साइट की तरह दिखता है, लेकिन फेक होता है

Google ने इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि वे फिशिंग अटैक्स को रोकने के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स पर काम कर रहे हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि कुछ सिक्योरिटी लूपहोल्स का फायदा उठाकर ये मेल्स फिल्टर से बच निकलते हैं। इन कमियों को दूर करने के लिए जल्द ही एक नया सिस्टम पैच और सुरक्षा अपडेट जारी किया जाएगा।

Google ने सभी यूजर्स से कहा है कि वे इन बातों का खास ध्यान रखें:

  1. अपने Gmail अकाउंट में Two-Factor Authentication (2FA) ज़रूर ऑन करें
  2. Passkey आधारित सुरक्षा फीचर को एक्टिव करें
  3. किसी भी संदिग्ध या डराने वाले ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें
  4. अगर कोई मेल ऑफिशियल लग रहा हो लेकिन शक हो, तो Google की वेबसाइट पर जाकर सीधे लॉगिन करें, लिंक पर भरोसा न करें
  5. गूगल सपोर्ट टीम से किसी भी तरह की जानकारी केवल आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही लें

जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम का तरीका भी हाईटेक होता जा रहा है। Gmail यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए हैकर्स के लिए यह एक बड़ा टारगेट बन चुका है। इसलिए जरूरी है कि आप डिजिटल सतर्कता बरतें, किसी भी ईमेल पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और अपने डेटा की सुरक्षा के लिए जरूरी स्टेप्स अपनाएं। याद रखें — एक क्लिक से आपका पूरा डिजिटल वजूद खतरे में पड़ सकता है।

Editor's Picks