स्वाथ्य के लिए हानिकर अब जेब के लिए भी होगी! 40 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है सिगरेट पर जीएसटी, कंपनियों के शेयर गिरे
GST on cigarettes :भारत सरकार सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाने पर विचार कर रही है. फिलहाल, इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी और अन्य चार्ज मिलाकर 53 प्रतिशत टैक्स लगता है.

N4N डेस्क : गुरुवार को देश में सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयर गिरावट देखि गई. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक रिपोर्ट में सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाने की बात कही गई थी. मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाने पर विचार कर रही है. फिलहाल, इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी और अन्य चार्ज मिलाकर 53 प्रतिशत टैक्स लगता है. कंपनसेशन सेस खत्म होने के बाद टैक्स रेवेन्यू में कमी न आए, इसके लिए जीएसटी 40 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सिगरेट पर 75 प्रतिशत टैक्स लगाने की सलाह दी है, लेकिन भारत में अभी यह 53 प्रतिशत ही है. तंबाकू और तंबाकू उत्पाद सरकार के लिए टैक्स रेवेन्यू का एक बड़ा स्रोत हैं. 2022-23 में इनसे 72,788 करोड़ रुपये का टैक्स रेवेन्यू जुटाया गया था.
सिगरेट कंपनियों के शेयर गिरे
आईटीसी, फोर स्क्वायर बनाने वाली गॉडफ्रे फिलिप्स और चारमीनार बनाने वाली वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट आई है. सुबह 9.55 बजे आईटीसी का शेयर 1.6 प्रतिशत गिरकर 400 रुपये पर था, जबकि गॉडफ्रे फिलिप्स 3 प्रतिशत गिरकर 6,364.4 रुपये पर था और वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर 3.7 प्रतिशत गिरकर 288.3 रुपये पर थे.