GST Council Meeting 2025: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिया बड़ा फैसला! केवल दो स्लैब रहेंगे शामिल, जानें क्या हुआ सस्ता
GST Council Meeting 2025: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला, अब सिर्फ दो स्लैब रहेंगे – 5% और 18%। जानें किन चीजों पर घटा टैक्स और कौन से सामान होंगे सस्ते।
GST Council Meeting 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में ऐतिहासिक फैसला लिया गया। अब जीएसटी के चार स्लैब घटाकर सिर्फ दो कर दिए गए हैं।अब सिर्फ 5% और 18% स्लैब रहेंगे।28% का स्लैब पूरी तरह से हटा दिया गया है।नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। सीतारमण ने कहा कि यह सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किया गया है और किसानों, कृषि क्षेत्र और स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष लाभ मिलेगा।
अब किन चीजों पर लगेगा 5% GST?
दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी। 5% स्लैब में शामिल प्रमुख सामान हैं:
पर्सनल केयर: हेयर ऑयल, शैंपू, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, टूथब्रश, टूथपेस्ट
घरेलू उपयोग: साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर
फूड प्रोडक्ट्स: नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, चॉकलेट, कॉफी
अन्य घरेलू सामान
इन वस्तुओं पर पहले 12% या उससे अधिक टैक्स लगता था, लेकिन अब यह घटकर सिर्फ 5% रह गया है।
किन वस्तुओं पर जीएसटी हुआ शून्य?
कुछ आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है, जिसमें अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर शामिल है।सभी भारतीय रोटियाँ (रोटी, पराठा आदि)। यह कदम सीधे तौर पर आम उपभोक्ताओं और किसानों को राहत देगा।
28% से घटकर 18% पर आ गए ये सामान
अब महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन भी सस्ते हो जाएंगे। पहले 28% जीएसटी वाले सामानों पर अब सिर्फ 18% टैक्स लगेगा। इनमें शामिल हैं:
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स: एयर कंडीशनर (AC), वॉशिंग मशीनें, 32 इंच से बड़े टीवी (अब सभी टीवी 18% पर)
वाहन: छोटी कारें, 350cc या उससे कम वाली मोटरसाइकिलें
इससे ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बिक्री बढ़ने की संभावना है।