Huawei और चाइना यूनिकॉम ने लॉन्च किया चीन का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क, इंटरनेट स्पीड में मचाई क्रांति

चीन की टेक्नोलॉजी दिग्गज Huawei और टेलिकॉम कंपनी चाइना यूनिकॉम ने मिलकर एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि हासिल की है। दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में देश का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया है। यह नया नेटवर्क चीन के इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर को अगले स्तर पर ले जाने वाला कदम माना जा रहा है।
लोकल टेक प्लेटफॉर्म Mydrivers के हवाले से Azernews ने बताया कि यह ब्रॉडबैंड सिस्टम अत्याधुनिक 50G PON (Passive Optical Network) तकनीक पर आधारित है, जो वर्तमान ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर की तुलना में कई गुना अधिक तेज और दक्ष है। इस नई तकनीक से लैस नेटवर्क मौजूदा फाइबर कनेक्शन की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक स्पीड देता है। उदाहरण के लिए, अब एक 8K क्वालिटी की दो घंटे की फिल्म को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हाई-स्पीड नेटवर्क के रियल वर्ल्ड डेमो में एक घर में 9,834 Mbps की डाउनलोड स्पीड और 1,008 Mbps की अपलोड स्पीड दर्ज की गई। इतना ही नहीं, नेटवर्क की लेटेंसी महज 3 मिलीसेकंड रही — जो ऑनलाइन गेमिंग, रीयल-टाइम स्ट्रीमिंग और क्लाउड बेस्ड एप्लिकेशंस के लिए बेहद फायदेमंद है।
इस नेटवर्क का निर्माण ऑप्टिकल फाइबर एक्सेस नेटवर्क की कोर आर्किटेक्चर में अपग्रेड के जरिए संभव हुआ है, जिससे न केवल स्पीड में बढ़ोतरी हुई है, बल्कि सिस्टम की प्रतिक्रिया क्षमता (लेटेंसी) में भी जबरदस्त सुधार हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुनान काउंटी धीरे-धीरे चीन के प्रमुख टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभर रहा है। इस नेटवर्क के लॉन्च के साथ ही यह इलाका ग्लोबल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इनोवेशन का नया केंद्र बनता जा रहा है।
Huawei और चाइना यूनिकॉम की यह पहल न सिर्फ चीन के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है कि कैसे टेक्नोलॉजी को अगली पीढ़ी के उपयोग के लिए तैयार किया जा सकता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह तकनीक आने वाले समय में स्मार्ट सिटीज, AI, और IoT जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी भूमिका निभा सकती है।