JIO-VI Mobile Recharge Pack: अब मोबाइल डेटा हुआ महंगा! जियो और एयरटेल ने हटाए 1GB/दिन वाले प्लान, जानें कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी

JIO-VI Mobile Recharge Pack: जियो और एयरटेल ने अपने 1GB/दिन वाले एंट्री-लेवल प्लान बंद कर दिए हैं। अब न्यूनतम 1.5GB/दिन वाले प्लान से शुरुआत होगी, जिसकी कीमत 299 रुपये से शुरू होगी।

जियो और एयरटेल ने बंद किया प्लान- फोटो : SOCIAL MEDIA

JIO-VI Mobile Recharge Pack: मोबाइल यूजर्स के लिए इंटरनेट डेटा अब महंगा हो गया है। रिलायंस जियो ने अपना 249 रुपये वाला 1GB/दिन डेटा प्लान बंद कर दिया है।जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी लगभग इसी कीमत वाला अपना प्लान हटा लिया है।इस बदलाव का असर लाखों प्रीपेड यूजर्स पर पड़ेगा, जिन्हें अब कम से कम 1.5GB/दिन वाले प्लान से शुरुआत करनी होगी।

कितना बढ़ गया खर्च?

इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो का पुराना प्लान: 249 रुपये (1GB/दिन)

जियो का नया बेस प्लान: 299 रुपये (1.5GB/दिन) – यानी 17% महंगा

एयरटेल का नया 1.5GB/दिन वाला प्लान 319 रुपये

Vi (वोडाफोन आइडिया) अभी भी 299 रुपये में 1GB/दिन वाला प्लान दे रहा है।हालांकि, जानकारों का कहना है कि Vi भी जल्द ही जियो और एयरटेल की राह पर चल सकता है और अपने 1GB/दिन वाले प्लान को बंद कर सकता है।

क्यों महंगा हो रहा है मोबाइल डेटा?

टेलीकॉम इंडस्ट्री के जानकारों और ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि यह कदम ARPU (Average Revenue Per User) यानी प्रति यूजर औसत आय बढ़ाने के लिए उठाया गया है।कंपनियां चाहती हैं कि हर ग्राहक कम से कम महंगे प्लान चुने।आने वाले समय में किसी बड़े टैरिफ हाइक (दर वृद्धि) की उम्मीद नहीं है।ऐसे में सस्ते प्लान बंद करके धीरे-धीरे आय बढ़ाने की रणनीति अपनाई जा रही है।

यूजर्स पर सीधा असर

इस बदलाव का सीधा असर उन यूजर्स पर होगा जो कम डेटा इस्तेमाल करते थे और सस्ते प्लान चुनते थे। अब उन्हें भी महंगे 1.5GB/दिन वाले पैक लेने होंगे, भले ही उनकी जरूरत उतनी न हो।