अब आधार कार्ड जेब में रखने की जरूरत नहीं! फेस आईडी और QR स्कैन से होगी पहचान

aadhaar app
aadhaar app- फोटो : Social Media

"कृपया अपना आधार कार्ड दिखाइए" — यह वाक्य अब जल्द ही बीते ज़माने की बात हो सकती है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक, अब आपको न फिजिकल आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी, न उसकी फोटोकॉपी की। भारत सरकार ने पहचान दिखाने के पुराने ढर्रे को बदलने के लिए एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक नया आधार एप लॉन्च किया है, जो देश को डिजिटल पहचान के मामले में एक नए युग में ले जाने की तैयारी में है। यह एप तकनीक के उस स्तर को छूता है, जिसकी कल्पना अब तक केवल Sci-Fi फिल्मों में होती थी।

कैसे करेगा काम यह नया आधार एप?
यह एप दो बेहद आधुनिक तकनीकों पर काम करता है—फेस आईडी और QR कोड स्कैनिंग। ठीक वैसे ही जैसे आप किसी दुकान पर UPI से पेमेंट करते हैं, वैसे ही अब आप होटल या एयरपोर्ट जैसी जगहों पर QR कोड स्कैन करके अपनी पहचान डिजिटल तरीके से साझा कर सकेंगे।

फेस ID के ज़रिए यूज़र की पहचान सुनिश्चित की जाएगी, जिससे कोई भी व्यक्ति आपकी जगह फर्जी तरीके से यह सुविधा इस्तेमाल न कर सके। यानी न सिर्फ सुविधा, बल्कि सुरक्षा भी पहले से कई गुना ज़्यादा।

आम आदमी के लिए क्या बदलेगा?

  • ट्रैवल आसान होगा — एयरपोर्ट पर लंबी वेरिफिकेशन लाइनों से मुक्ति

  • होटल चेक-इन में समय की बचत

  • किसी भी सरकारी या निजी जगह पर पहचान देने में अब झंझट नहीं


जहां एक तरफ दुनिया अभी भी दस्तावेजों के ढेर में उलझी हुई है, भारत तकनीक के सहारे एक ऐसा भविष्य गढ़ रहा है जहां पहचान, सुरक्षा और सुविधा—all in one एप।

Editor's Picks