उजास एनर्जी लिमिटेड का निवेशकों को बड़ा तोहफा, 25 शेयर पर 17 बोनस शेयर देने का ऐलान

Ujaas Energy Limited
Ujaas Energy Limited- फोटो : Social Media

उजास एनर्जी लिमिटेड (Ujaas Energy Ltd) ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि वह योग्य निवेशकों को 25 शेयरों पर 17 बोनस शेयर देगी। हालांकि, बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि यह प्रक्रिया आगामी दो महीनों में पूरी कर ली जाएगी।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह बोनस शेयर ₹1 के फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों पर 17 शेयर के अनुपात में दिया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक के पास 25 शेयर हैं, तो उसे 17 बोनस शेयर मिलेंगे। इस खबर के बाद बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी इस स्टॉक में और बढ़ गई है।

गौरतलब है कि उजास एनर्जी लिमिटेड ने पिछले साल भी बोनस शेयर जारी किए थे। तब कंपनी ने 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर का वितरण किया था। कंपनी की ओर से यह लगातार दूसरा साल है जब निवेशकों को बोनस शेयर का फायदा मिल रहा है।

बोनस शेयर की घोषणा के दिन गुरुवार को कंपनी के शेयर 5% की उछाल के साथ BSE पर ₹450.70 के स्तर पर बंद हुए। बीते दो हफ्तों में कंपनी ने पोजिशनल निवेशकों को 15% का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, 6 महीने पहले निवेश करने वाले कुछ निवेशकों को अब तक 31% का नुकसान भी झेलना पड़ा है।

लेकिन अगर पिछले एक साल की बात करें तो उजास एनर्जी के शेयरों ने करीब 1976% का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक हाई ₹699 और लो ₹22.79 रहा है। इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹4805.66 करोड़ रुपये है।

मार्च 2025 तिमाही तक उजास एनर्जी लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 93.79% थी, जबकि पब्लिक के पास केवल 6.21% हिस्सा है। डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने आखिरी बार 2017 में ₹0.05 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। बोनस शेयर की खबर के बाद स्टॉक में हलचल देखी जा रही है। रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद इसमें और तेजी आने की संभावना है। हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, और किसी भी फैसले से पहले वित्तीय सलाहकार से राय लेना जरूरी है।

Editor's Picks