LATEST NEWS

Crime In Banka: बांका में दुकान से 4लाख की चोरी, चोर की तस्वीर सीसीटीवी में हो गया कैद

बांका में एक मुर्गी दाना की दुकान से करीब 4 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

thief captured in CCTV
4 लाख की चोरी- फोटो : Reporter

Crime In Banka: बांका जिले के अमरपुर नगर पंचायत के बंगाली टोला मोहल्ले में स्थित एक मुर्गी दाना की दुकान से करीब 4 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है। यह घटना गुरुवार की रात हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

क्या हुआ?

दुकानदार सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्होंने गुरुवार की रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। दुकान के काउंटर में लगभग 4 लाख रुपये रखे हुए थे। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और काउंटर से सारे पैसे गायब हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- चंद्रशेखर भगत


Editor's Picks