N4N DESK : पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने एक बार फिर राहुल गांधी पर बड़ा बड़ा हमला बोला है. बीते दिनों राहुल गांधी के दिए बयान पर शुक्रवार को बिहार की यात्रा पर पटना पहुचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सबसे ज्यादा खतरे में कांग्रेस पार्टी है. जब तक राहुल गांधी के हाथों में कांग्रेस पार्टी है तब तक कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता.
राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का हमला
ये बातें आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तब कही, जब पटना में पत्रकारों ने उनसे पूछा कि राहुल गांधी कहते हैं कि संविधान को खतरा है, उन्होंने पटना में संविधान बचाओ सम्मेलन में शिरकत की थी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा खतरे में है. जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता ना ही राहुल गांधी को कोई हटा सकता है.उन्होंने आगे कहा कि देश और संविधान नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. राहुल गांधी को संविधान से ज्यादा कांग्रेस पार्टी की चिंता करनी चाहिए.
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी का दुश्मन नहीं हूं, न था.मैं देशद्रोहियों के खिलाफ हूं. राहुल गांधी भारत का विरोध करते हैं, राहुल गांधी को भारत माता की जय कहना चाहिए. उन्हें वंदे मातरम कहना चाहिए. उन्हें राम मंदिर जाना चाहिए.जब राहुल गांधी राम, कृष्ण और भारत माता का सम्मान करेंगे, तब मैं भी राहुल गांधी का समर्थन करूंगा."