Bihar News: पटना के PMCH हॉस्टल में चोरी की बड़ी वारदात, नगद, मोबाइल, लैपटॉप सहित लाखों का सामान लेकर उड़े चोर
Bihar News: पटना के PMCH हॉस्टल में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।
Bihar News: राजधानी पटना से एक सनसनीखेज चोरी की खबर सामने आई है। सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।
हॉस्टल में चोरी
घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित पीएमसीएच के हॉस्टल की है, जहां कमरा नंबर G-6 से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने कमरे से ₹85,000 नकद, आईपैड, मोबाइल फोन, और लैपटॉप समेत करीब 4 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
लाखों लेकर उड़े चोर
चोरी की शिकायत अररिया निवासी जूनियर डॉक्टर कुणाल ने पीरबहोर थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पीएमसीएच परिसर में तैनात टॉप सुरक्षा बल और पीरबहोर थाना पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ अन्य सुराग जुटाने में लगी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट.