Gang Rape In Katihar: हाथ पैर बांधकर दिव्यांग महिला से दरिंदगी, गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
Gang Rape In Katihar: दो युवकों ने एक महिला को मक्के के खेत में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला अर्द्ध नग्न अवस्था में चरवाहों को मिली।
Gang Rape In Katihar: कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय गूंगी महिला के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. पीड़िता एक बच्चे की मां है.
वारदात के समय पीड़िता गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ घास काटने गई थी. इसी दौरान दो युवकों ने उसे जबरन मक्के के खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला अर्द्ध नग्न हालत में चरवाहों को दिखाई दी, तो उन्होंने इशारों में घटना की जानकारी दी. चरवाहों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की,लेकिन दोनों आरोपी मौके से भाग गए.
घटना की सूचना पर बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह