Fire in Police Station : पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया. थाना के बिजली सप्लाई के लिए बने चेंजर रूम सह मालखाना में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि मालखाना के अंदर रखे सभी सामान धू-धुकर जल गया।
थाना में आग लगने की एहसास थाना में रह रहे पुलिस कर्मियों को तब हुआ जब पूरा पूरा थाना धुआं धुआं हो गया। इसके बाद थाना में पानी सप्लाई के लिए लगे मोटर और फायर बिग्रेड की गाड़ी ने करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा की सूचना पर फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। गनीमत था कि आग दिन में लगी । यही घटना यदि रात में घटती तो थाना में रह रहे कई लोग आग की चपेट में आ सकते थे।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट