Crime In Katihar: अस्पताल से एंटी रेबीज के वैक्सीन की चोरी, साजिश के लग रहे आरोप, केस दर्ज

Crime In Katihar: अस्पताल से एंटी रैबीज के वैक्सीन की चोरी हो गई है। अल्पताल प्रशासन पर साजिश का आरोप विपक्षी लगा रहे हैं।

Theft of anti rabies vaccine
एंटी रेबीज के वैक्सीन की चोरी- फोटो : Reporter

Crime In Katihar: कटिहार के मनिहारी अनुमंडल अस्पताल से एंटी रेबीज के 72 पैकेट चोरी होने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। लगभग 2800 वायल चोरी होने के तरीके पर विपक्ष सवाल उठा रहा है।

 मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने इस मामले को अत्यंत चौंकाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारियों के साथ-साथ जिला और राज्य के उच्च अधिकारियों की संलिप्तता हो सकती है।

 यह पूरा मामला एक रैकेट का हिस्सा प्रतीत होता है, इसलिए उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। मनिहारी अनुमंडल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि दवा भंडार इंचार्ज मनोज कुमार ने उन्हें इस मामले की जानकारी दी है, जिसके बाद उनके निर्देश पर मनिहारी थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

 इस संबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित किया गया है। आगे की जांच के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks