Raid in Beur Jail:अन्नत सिंह के वार्ड समेत हर वार्ड की ली गई तलाशी, बेउर जेल के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
N4N डेस्क: रविवार को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर जेल का औचक निरीक्षण किया गया।भानू प्रताप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर-01 के नेतृत्व में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी के साथ आदर्श केंद्रीय कारा बेउर के एक एक वार्ड की सघन तलाशी ली गई।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों की टींम द्वारा पूर्व विधायक अन्नत सिंह के वार्ड की भी सघन तलाशी ली गई।उल्लेखनीय है की बाहुबली पूर्व विधायक अन्नत सिंह के 14 दिनों की हिरासत में बेउर जेल पहुचने के बाद हुई यह पहली छापेमारी है।
निरीक्षण के बाद मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए पुलिस दस्ते ने बताया की एक सामान्य प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई लॉ एंड ऑर्डर मेंटन करने के लिए जांच की गई है।सभी चीजों को देखा गया है।दो घंटे से अधिक चली इस कार्रवाई में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
Editor's Picks