Bhagalpur News : पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल ने मांगी माफी, कहा भविष्य में नहीं होगी ऐसी गलती...

Bhagalpur News : भागलपुर में पत्रकारों से पिटाई मामले में जदयू सांसद अजय मंडल ने माफ़ी मांग ली है. जख्मी पत्रकारों से मिलने सांसद अस्पताल पहुंचे और इसे घर की बात बताया....पढ़िए आगे

Bhagalpur News : पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल
सांसद में मांगी माफ़ी - फोटो : SOCIAL MEDIA

BHAGALPUR : हाल ही में पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ हुई मारपीट के मामले में भागलपुर से जदयू के सांसद अजय मंडल ने दोनों पत्रकारों से अस्पताल में जाकर माफी मांगी। सांसद ने कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे और इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा। 

सांसद अजय मंडल ने माफी मांगते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि जो हुआ वह बिल्कुल गलत था। पत्रकारों के साथ हुई घटना में कोई भी गलतफहमी हो सकती है, लेकिन यह कोई तरीका नहीं था। एक ही घर के बर्तन ढनकने की तरह मामला था, लेकिन यह अब नहीं होगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे ऐसी गलती नहीं होगी और उन्हें इस घटना से सिखने का मौका मिला है।

NIHER

बताते चलें की मारपीट में जख्मी यूट्यूब पत्रकार कुणाल ने तिलकामांझी थाने में केस दर्ज कराया था। दोनों अभी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ही भर्ती हैं। घटना 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के समीप घटी थी।

Nsmch

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट