Bihar Crime: जिसने मां कह पुकारा, उसी को मौत दे डाली, बहू के हाथों सास की नृशंस हत्या, गांव में मातम
Bihar Crime: एक मामूली घरेलू विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि एक बहू ने अपनी 70 वर्षीया सास को पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
Bihar Crime: एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। बुधवार की दोपहर, एक मामूली घरेलू विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि एक बहू ने अपनी 70 वर्षीया सास को पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज हत्या से आरा जिले के संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव में कोहराम मच गया है और हर कोई इस घटना से सन्न है।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का नाम मालती देवी था, जो स्व. रामदेव प्रसाद की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि विवाद घर में लगी लोहे की सीढ़ी पर चढ़ने को लेकर शुरू हुआ। मृतका की बेटी बबीता देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब उनकी मां गेहूं डालने के लिए छत पर जा रही थीं, तभी उनकी छोटी भाभी नीलम देवी मृतका की बहू ने उन्हें यह कहकर रोका कि यह सीढ़ी उनके पति ने लगवाई है और वे इस पर न चढ़ें। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।
मामूली बहस के दौरान, आरोपी बहू नीलम देवी ने एक पत्थर उठाया और सीधे मालती देवी के सीने पर वार कर दिया। पत्थर के इस घातक प्रहार से मालती देवी मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। आनन-फानन में परिजन उन्हें कोरी बाजार स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के शरीर पर, विशेषकर बाएं सीने पर, एक लाल रंग का सूजा हुआ जख्म का निशान साफ देखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतका की बेटी बबीता देवी ने अपनी छोटी भाभी नीलम देवी पर ही अपनी माँ की हत्या का संगीन आरोप लगाया है।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू नीलम देवी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घरेलू विवाद का मामला है जिसमें बहू द्वारा पत्थर से मारने के कारण बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार