Bihar Crime: सुबह फोन पर मौत की धमकी, शाम को सरेराह मार दी गोली, बिहार में कोचिंग से लौट रहे छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में दहशत

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब स्कूल जाने वाले छात्र भी उनकी गोलियों का शिकार हो रहे हैं।...

सुबह फोन पर मौत की धमकी, शाम को सरेराह मार दी गोली- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब स्कूल जाने वाले छात्र भी उनकी गोलियों का शिकार हो रहे हैं। भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। नवादा थाना क्षेत्र के गायत्री चौक स्थित डिफेंस कॉलोनी के पास बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे एक स्कूली छात्र को गोली मार दी। गोली छात्र के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जख्मी छात्र की पहचान अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव निवासी राजीव राय के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। अंकित दसवीं कक्षा का छात्र है और फिलहाल नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर 10 में अपने परिवार के साथ रहता है। इस सरेराह गोलीबारी की घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई और लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया।

अंकित कुमार ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले के कुछ लड़कों और दूसरे मोहल्ले के युवकों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। उसी विवाद की आग में उसे निशाना बनाया गया। पीड़ित छात्र के अनुसार सोमवार की सुबह ही सत्यम नामक युवक ने उसे फोन कर धमकी दी थी कि “आज जहां दिखोगे, मार दिए जाओगे।” शाम को जब अंकित कोचिंग पढ़कर घर लौट रहा था और गायत्री चौक डिफेंस कॉलोनी के पास पहुंचा, तभी एक झोपड़ीनुमा घर से तीन युवक अचानक बाहर निकले और उस पर पिस्टल तान दी। जान बचाने के लिए वह भागा, लेकिन बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी।

घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना के थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घायल छात्र और उसके परिजनों से पूछताछ की है। अंकित ने सत्यम नामक युवक पर पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारने का सीधा आरोप लगाया है।

इधर, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑर्थो सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गोली छात्र के बाएं पैर में घुटने के पीछे फंसी हुई है। प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।