Ara Crime: आरा में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, मां काली माता मंदिर से लॉकेट की हुई चोरी, गांव के लोगों में आक्रोश
Ara Crime:काली मंदिर में अज्ञात चोरों ने घुसकर माता के गले से लॉकेट चुरा लिया और फरार हो गए।

Ara Crime:भोजपुर जिले के आरा शहर में चोरों ने एक बार फिर से दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर स्थित काली मंदिर में अज्ञात चोरों ने घुसकर माता के गले से लॉकेट चुरा लिया और फरार हो गए।
घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह महिलाएं पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि माता के गले में पहनाया गया लॉकेट गायब है। इसके बाद इस बात की सूचना मंदिर के पुजारी को दी गई और कुछ ही देर में यह खबर इलाके में फैल गई, जिससे मंदिर परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थानीय लोगों ने डायल 112 और नवादा थाना पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी। चौंकाने वाली बात यह है कि मंदिर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर आरा का नवीन पुलिस केंद्र स्थित है और यह इलाका वीआईपी जोन माना जाता है, फिर भी चोरों ने इतनी निर्भीकता से वारदात को अंजाम दिया।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश का माहौल है। उनका कहना है कि जब मंदिर जैसे धर्मस्थल सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?
फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
रिपोर्ट- आशिष कुमार