गिरफ्तार शराबी ने लगाया नारा दारू चलेगी तो जनता चलेगी,दारू बंद तो दुनिया बंद, शराबबंदी का उड़ाया ज़मकर माखौल
पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहती है लेकिन समस्तीपुर से एक मामला सामने आया है, जब पुलिस शराब के नशे धुत्त एक शख्स को पकड़कर मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई तो वो नारेबाजी करने लगा
![Samastipur News Samastipur News](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/9Feb2025/09022025221112-0-764ec946-ad86-4886-8de8-ecd062a7150d-2025221112.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
बिहार में पूर्ण शराबंदी लागू है. शराब कही नहीं बिकती है पर मिलती है हर जगह है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि समय समय पर होने वाले खुलासों से यह बात साबित होती रहती है. ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर जिले के रोसड़ा से सामने आया है जहाँ शराब के नशे में धुत्त एक युवक को पुलिस जब उसे मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर के सदर अस्पताल लेकर पहुची. जिसकी पहचान वैशाली जिले के रणधीर कुमार गिरी के तौर पर की गई जो खुद को वार्ड सदस्य बता कर खाकीवालों पर रौब ग़ालिब कर रहा था.
नशे में धुत्त इस युवक ने समस्तीपुर के सदर अस्पताल मेडिकल जाँच के दौरान न केवल जमकर हंगाम किया बल्कि इसके हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह अस्पताल में इसको देखें खातिर भीड़ लग गई. अस्पताल परिसर इसकी उलुल जुलल हरकतों को देखकर लोगों ने इसका वीडियों बनाना शुरू किया तो इसने बाकायदा नारेबाजी शुरू कर दी है. साथ ही उसने बिहार सरकार की शराबबंदी के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए बताया की वह वैशाली जिले का रहने वाला है और अपने डेरा समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में शराब पी रहा था. किसी ने पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस ने उसे आकर धर लिया. इसी बीच उसके द्वारा नारेबाजी की गई और कहा गया की दारू चलेगा तो जनता चलेगी, दारू बंद तो दुनिया बंद.
हद तो तब हो गई जब पुलिस वाले उसकी हरकतों को देखते हुए उसे मेडिकल जाँच खातिर अंदर लेकर जाने लगे तो वह और जोर जोर से नारेबाजी करते हुए कहने लगा की बिहार में दारू चालू होनी चाहिए नीतीश कुमार बीजेपी का सरकार फिर से आएगा तो दारू चालू होना चाहिए. तभी जनता पी पाएगा और जनता का बेरोजगारी दूर होगा. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.