Wife Lover: फूफा से इश्क में अंधी बीवी ने करवा दी शौहर की हत्या, इश्क का जुनून बना खूनी साजिश, 45 दिन पहले हुई शादी के खौफनाक राजफाश से मचा हड़कंप

Wife Lover: जब इश्क में हदें टूटती हैं तो खून से सने अफसाने ही बाकी बचते हैं।ऐसा हीं एक मुआमला सामने आया है जिसने सबको चौका दिया है...

शादी के 45 दिन बाद खूनी साजिश- फोटो : reporter

Wife Lover:इश्क में डूबी बीवी और खून का खेल- ये कहानी कोई फिल्मी पटकथा नहीं, बल्कि हकीकत है औरंगाबाद की, जहां मोहब्बत की चादर में लिपटी बेवफा ई ने एक मासूम जान को निगल लिया। 45 दिन पहले ब्याही गई गूंजा ने अपने ही शौहर प्रियांशु उर्फ छोटू को मौत की नींद सुला दिया, और वो भी अपने सगे फूफा के साथ मिलकरजिससे उसका नाजायज रिश्ता चल रहा था।

जैसे ही पति शादी के बाद प्यार की राह में रोड़ा बना, मोहब्बत में अंधी गूंजा ने अपने आशिक फूफा जीवन सिंह संग मिलकर खौफनाक खेल रच डाला। शादी के चंद हफ्तों बाद ही, 24 जून की रात, जब प्रियांशु नबीनगर स्टेशन से अपने गांव लौट रहा था, तभी शूटरों ने उसे गोली से छलनी कर दिया।

औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस कत्ल के पीछे बीवी और उसके फूफा का मुहब्बती मंसूबा था। जीवन सिंह ने कुछ पेशेवर भाड़े के कातिलों को सुपारी दी और इस मोहब्बत को खून से रंग दिया गया।

पुलिस ने सीडीआर, सीसीटीवी और खुफिया इनपुट्स के सहारे गूंजा, जयशंकर और मुकेश शर्मा को दबोच लिया है। पूछताछ में गूंजा ने कुबूल किया कि उसने ही शौहर की हत्या की साजिश रची थी।

अब पुलिस उन गुमनाम किरदारों की तलाश में है, जिन्होंने इस नाटक में पर्दे के पीछे से किरदार निभाया। इस वारदात ने न सिर्फ रिश्तों की पाकीजगी को शर्मसार किया, बल्कि ये भी साबित कर दिया कि जब इश्क में हदें टूटती हैं तो खून से सने अफसाने ही बाकी बचते हैं। बहरहाल ये महज कत्ल नहीं था, ये मोहब्बत के नाम पर रची गई एक खूनी साजिश थी।

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर