bihar murder news - वैशाली में दिनदहाड़े बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या, लोन से जुड़े कार्य करता था मृतक

bihar murder news - नवरात्रि के पहले दिन ही अपराधियों ने बैंककर्मी की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। गोली तब मारी गई जब वह बैंक से जुड़े काम कर वापस लौट रहा था।

बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - वैशाली जिले में एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर पंचायत भवन के पास यह घटना हुई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के साहिबगंज के हरिहरपुर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है।

राकेश कियोस्क बैंक का कर्मचारी था और एक्सिस बैंक में थर्ड पार्टी लोन का काम करता था। एक्सिस बैंक के कर्मी पंकज कुमार के अनुसार, राकेश का काम लोन फाइलों का विजिट करना और उन्हें बैंक में जमा करना था। घटना के समय वह चेचर में एक फाइल की जांच करके लौट रहा था।

तीन बदमाश बाइक से आए और राकेश को पेट में गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बिदुपुर थाने की पुलिस ने राकेश को बिदुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसडीपीओ सुबोध कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार