सावधान! हाईटेक हुए चोर, ड्रोन से पता कर रहे कि घर में कोई जाग तो नहीं रहा, फिर लुटिया गोल

चोरों ने चोरी का नया तरीके का इस्तेमाल शुरूं कर दिया है,वे ड्रोन का उपयोग करके घरों की निगरानी कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कोई जाग तो नहीं रहा,पुलिस और पब्लिक दोनों ही चोरों की इस हाईटेक तरकीब से हैरान हैं

सावधान! हाईटेक हुए चोर, ड्रोन से पता कर रहे कि घर में कोई जाग तो नहीं रहा- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: अगर आप के घर के आस पास रात के अँधेरे में ड्रोन उड़ता नज़र आये तो सावधान हो जाइये,दरअसल एक ओर जहाँ पुलिस लगातार तकनीक के साथ कदमताल करते हुए हाईटेक हो रही है तो वही दूसरी तरफ अपराधी भी पीछे नहीं हैं.बाकायदा वह भी चोरी के लिए न केवल तकनीक का सहारा ले रहे बल्कि ड्रोन का इस्तेमाल कर सुनिश्चित कर रहे है कि कोई जगा तो नहीं है. हालांकि ग्रामीण पहरा दे रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं चोर घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं. 

चोरों ने चोरी का नया तरीका अपनाया है.वे ड्रोन का उपयोग करके घरों की निगरानी कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि कोई जाग तो नहीं रहा.ग्रामीणों ने ड्रोन को उड़ते हुए देखा और उसकी तस्वीरें भी ली हैं. पुलिस और ग्रामीण दोनों ही चोरों की इस हाईटेक तरकीब से हैरान हैं. 

दरअसल, अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र के कई गांव में ग्रामीणों ने ड्रोन को उड़ता देखा है. उसकी फोटो भी कैमरे में कैद की है। चोरों की ड्रोन वाली नई तरकीब पुलिस व ग्रामीणों को हैरत में डाल रही है. एक पखवाड़ा से रजबपुर क्षेत्र के दर्जनभर गांव में चोरों की दहशत है. कई गांव में घटनाएं भी हो चुकी हैं तथा चोर किसी न किसी गांव में हर रात दस्तक दे रहे हैं. नतीजतन गांव के लोग छतों पर पहरा दे रहे हैं.युवकों की टोली भी गांव में गश्त कर रही हैं.


सदिग्धों को रोक कर पूछताछ की जा रही है तथा आधार कार्ड देख कर ही आगे भेजा जा रहा है. इस प्रकरण में तीन दिन पहले नया मोड़ उस समय आया जब गांव बागड़पुर, फरीदपुर, रजबपुर, पीठखेड़ा के ग्रामीणों ने रात में पहरा देते समय एक तेज आवाज सुनी.पहली रात तो ग्रामीणों ने सोचा कि हवाई जहाज गुजरा होगा, उसकी आवाज है. परंतु मंगलवार रात को फैयाजनगर व सदरपुर में ग्रामीणों ने गांव में ड्रोन उड़ता देखा.

लिहाजा ग्रामीणों ने उसकी फोटो कैमरे में कैद कर ली. ग्रामीणों का कहना है कि चोर ड्रोन से घरों की निगरानी कर रहे हैं. वह घरों के उपर ड्रोन उड़ा कर देख रहे हैं कि कोई जाग तो नहीं रहा तथा घर में घुसने का रास्ता किधर से है. सदरपुर निवासी कुशल कुमार बताते हैं कि ग्रामीण ड्रोन का पीछा भी करते हैं, लेकिन चोर उसे ऊंचाई पर ले जाते हैं. फिर वह कहां जाता है, पता नहीं चलता. फैयाजनगर निवासी अमन चौधरी ने बताया कि माना जा है कि चोर गांव के बाहर कार में बैठ कर ड्रोन से घरों की लोकेशन देख रहे हैं. फरीदपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार कार सवार संदिग्ध लोग गांव के आसपास देखे गए थे. क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लोग पहरा दे रहे हैं.