Begusarai Double Murder: बारात में शामिल होने जा रहे दो सगे भाइयों की हत्या, शव बोरे में बांध कर फेंका, पुलिस ने लाश की ऐसे की पहचान
Begusarai Double Murder: दो युवकों की इतनी बेरहमी से हत्या की गई कि शव की स्थिति देखने के बाद आत्मा तक कांप जाएगी.

Begusarai Double Murder: बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गांव के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब दो मजदूर युवकों के शव सीमेंट के बोरे में लिपटे हुए बरामद हुए। मृतकों की पहचान भगवानपुर (तियाय) थाना क्षेत्र के दादपुर निवासी विपिन चौधरी के पुत्र अमन और चमन के रूप में हुई है, जो आपस में सगे भाई थे।
घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मृतकों की पहचान आसपास के ग्रामीणों की मदद से की गई है। बताया गया कि दोनों भाई एक बारात में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात अपराधियों ने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी।
सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने पहले दोनों भाइयों के हाथ-पैर बांध दिए, फिर उन्हें बेरहमी से पीटा और बाद में सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों शवों को अमरौर-तिलरथ के खेत के पास लगभग 200 मीटर की दूरी पर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया।
दोनों शवों की स्थिति अत्यंत वीभत्स थी – सिर कुचला हुआ था और हाथ-पैर बंधे हुए थे। शवों को सीमेंट के बोरे में बंद कर खेत में फेंकने से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि अपराधियों ने हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की।
घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से भी सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है।
एसपी मनीष ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस हत्याकांड के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी है, और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री