Begusarai Crime: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, आभूषण दुकान को बनाया निशाना, फायरिंग कर हुए फरार

Begusarai Crime:बेगूसराय में अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला जहां अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से बीच बाजार में स्थित सोना चांदी दुकान पर चढ़कर जमकर गोलीबारी की और लूट की घटना को अंजाम दिया है।

बेखौफ अपराधी
बेगूसराय में बेखौफ अपराधी- फोटो : Reporter

Begusarai Crime: बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला, जहाँ उन्होंने लूट के इरादे से बीच बाजार में स्थित एक सोने-चाँदी की दुकान पर अंधाधुंध गोलीबारी की। अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मुख बाजार में हुई।

दुकानदार ने बताया कि चार नकाबपोश अपराधी सोने-चाँदी की दुकान पर आए और सामान दिखाने को कहा। जब उन्होंने हथियार निकाले, तो दुकानदार के स्टाफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सभी लोग इधर-उधर भागने लगे और अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। दुकानदार का कहना है कि अपराधी लूट के इरादे से ही दुकान पर आए थे और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को सूचित किया। नगर थाने की पुलिस और बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गए हैं। जिस तरह से अपराधियों ने मुख्य बाजार में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, उससे स्पष्ट है कि अपराधियों के बीच पुलिस का भय समाप्त हो गया है। इस घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks