Bihar Crime: मोबाइल गेम की लत ने ली मासूम की जान, बिहार में 13 वर्षीय बच्चे ने लगाया फंदा, परिवार में मातम

Bihar Crime:बिहार में हुई एक दर्दनाक घटना ने न सिर्फ पूरे इलाके को हिला दिया है वरन् पूरे समाज को ऑनलाइन गेम को लेकर बच्चे में बढ़ते लत को लेकर सोचने पर मजबूर भी कर दिया है ।

मोबाइल गेम की लत ने ली मासूम की जान- फोटो : X

Bihar Crime:एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी वार्ड-45 में 13 वर्षीय रवि कुमार ने मोबाइल गेम की लत और रिचार्ज को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की ख़बर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरा मोहल्ला सदमे में आ गया।बेगूसराय जिले में शनिवार को हुई घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है।

रवि, चंदन तांती का पुत्र था। घटना के समय उसके माता-पिता प्रदेश में मजदूरी करने गए हुए थे और घर पर वह अपने दादा शंकर तांती के साथ मौजूद था। परिजनों के अनुसार, रवि कई दिनों से मोबाइल में रिचार्ज की ज़िद कर रहा था। शनिवार को जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह नाराज होकर अपने कमरे में चला गया और कुछ देर बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

परिवार के लोगों ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो रवि को फांसी के फंदे से लटका देखा। चीख-चीखकर रोते हुए परिजनों ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

रवि तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। मासूम की अचानक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। गांव में शोक की लहर है, लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। मोहल्ले के बुजुर्गों का कहना है कि मोबाइल गेम की बढ़ती लत बच्चों में गंभीर मानसिक दबाव पैदा कर रही है और परिवारों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, और परिजनों व स्थानीय लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से जुड़े जोखिमों को लेकर जागरूकता बढ़ाना अब समय की मांग है।

बहरहाल मोबाइल गेम को लेकर बच्चों में बढ़ते लत ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। खाना नहीं खाने पर बच्चों को फोन पकड़ा देना, रोने पर बच्चों को मोबाइल दिखा कर चुप कराना अब समस्या का भीषण रुप धारण करने लगा है। इसका उपाय है बच्चों को मोबाइल से दूर रखना....