Bettiah Crime: भाई ने की सगे भाई की हत्या,वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Bettiah Crime: एक युवक ने अपने ही सगे भाई की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। ...

Bettiah Crime: बेतिया नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने अपने ही सगे भाई की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान साहिल कुमार के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका बड़ा भाई प्रदीप कुमार है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है।
घटना मंगलवार को उस वक्त हुई जब प्रदीप कुमार घर के बाहर चाकू लेकर घूम रहा था। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब साहिल ने प्रदीप को रोककर पूछा कि वह चाकू लेकर कहाँ जा रहा है, तो प्रदीप अचानक गुस्से में बिफर पड़ा और साहिल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
चाकू लगते ही साहिल जमीन पर गिर पड़ा। परिजन और स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच (सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल) ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बेतिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रदीप कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ विवेक दीप खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है। उन्होंने मौके से साक्ष्य संकलित करने का कार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, उसका इलाज पहले चंडीगढ़ में मानसिक रोग विशेषज्ञों के पास चल रहा था। हालांकि अब तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- आशिष कुमार