Bihar Crime News: बिहार में मौत की फैक्ट्री का पर्दाफाश , पुलिस ने पकड़ी अवैध असलहों की भट्ठी, हथियारों का जखीरा बरामद
Bihar Crime News:मौत की मंडी पुलिस ने उजागर की है,जहाँ लोहे के टुकड़ों को आग और बारूद के सहारे क़ानून और अमन की धज्जियाँ उड़ाने वाले औज़ारों में बदला जा रहा था।
Bihar Crime News:पश्चिम चंपारण ज़िले के लौरिया थाना इलाक़े में बेतिया पुलिस ने उस अड्डे का राज़ खोल दिया, जहाँ मौत को आकार दिया जा रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) विवेक दीप की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने डुमरा देवराज गाँव में चल रही एक मिनी गन फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो कारीगरों को रंगे हाथों पकड़ लिया।यह छापेमारी 3 नवंबर की रात गुप्त सूचना पर अंजाम दी गई। पुलिस जब पहुँची तो कमरे के भीतर हथौड़ों की खटखट और लोहे की सोंधी गंध माहौल में तैर रही थी वहीं पर देसी कट्टे और पिस्तौलें बन रही थीं।
गिरफ़्तार अभियुक्तों में शंकर शर्मा (पुत्र स्व. बिंदेश्वरी शर्मा) और उसका बेटा अजय शर्मा शामिल हैं। दोनों बाप-बेटे पिछले कई महीनों से इस गोरखधंधे को चला रहे थे। तलाशी में पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक एकनाली बंदूक, एक अधबनी पिस्तौल, पाँच जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, एक खोखा और एक मैगज़ीन सहित पिस्तौल के कई अहम पुर्ज़े हथौड़ी, ट्रिगर, बैरल, स्प्रिंग गाइड वग़ैरह बरामद किए। इसके साथ ही 31 किस्म के औज़ारों का पूरा सेट मिला, जिनसे हथियार तैयार किए जा रहे थे रेती, ड्रिल मशीन, गेज, फ्लायर, स्क्रूड्राइवर, क्लीनिंग रॉड जैसी चीज़ें।
एसडीपीओ विवेक दीप ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि दोनों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह लंबे अरसे से इलाक़े में सक्रिय था और असलहा बनाने के औज़ार बाहर से मंगाए जाते थे। पुलिस को शक है कि बने हुए हथियार सीमावर्ती क्षेत्रों में सप्लाई किए जा रहे थे।
इस कामयाबी को बेतिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे जिले में चल रहे अवैध हथियार कारोबार की रीढ़ पर चोट पहुँची है। प्रशासन अब इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुँचने के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई की तैयारी में है।लौरिया के डुमरा देवराज गाँव में छिपी यह मौत की मंडी अब उजागर हो चुकी है जहाँ लोहे के टुकड़ों को आग और बारूद के सहारे क़ानून और अमन की धज्जियाँ उड़ाने वाले औज़ारों में बदला जा रहा था।
रिपोर्ट- आशीष कुमार