Bihar Crime:मेला देखने गईं नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी, दांत काटकर बचाई इज्जत,मानव तस्करी से जुड़ रहे हैं तार, आरोपित हसमुद्दीन गिरफ्तार
Bihar Crime: हसमुद्दीन मिया ने बच्चियों को पहले पैसे और मिठाई का लालच देकर मेला से दूर सुनसान स्थान पर ले जाने की कोशिश की। जब बच्चियों ने विरोध किया, तो आरोपित ने जबरन हाथ पकड़कर उन्हें घसीटना शुरू कर दिया..
Bihar Crime: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत बहुअरवा खुर्द गांव से आई एक दर्दनाक घटना ने फिर से बाल सुरक्षा और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार की रात गांव की लगभग एक दर्जन नाबालिग बच्चियां जब मेला देखने गईं, तो उनके साथ जो हुआ, उसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
आरोप है कि गांव के ही युवक हसमुद्दीन मिया ने बच्चियों को पहले पैसे और मिठाई का लालच देकर मेला से दूर सुनसान स्थान पर ले जाने की कोशिश की। जब बच्चियों ने विरोध किया, तो आरोपित ने जबरन हाथ पकड़कर उन्हें घसीटना शुरू कर दिया। घबराई हुई बच्चियों ने साहस दिखाया और आरोपित के हाथ पर दांत काटकर किसी तरह वहां से भाग निकलीं। रास्ते में उन्होंने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण सतर्क हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार, यह कोई सामान्य घटना नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित मानव तस्करी की साजिश हो सकती थी। पीड़ित बच्चियों के परिजनों के अनुसार, आरोपी हसमुद्दीन का संबंध पहले से जेल जा चुके मानव तस्कर मोहम्मद आज़ाद मिया से है, जो उसका नजदीकी रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस को सूचित किया।
थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने मीडिया को ‘ऑफ द कैमरा’ बताया कि सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित हसमुद्दीन को ओवरब्रिज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला केवल छेड़खानी या अगवा करने की कोशिश भर नहीं है, बल्कि सुनियोजित तस्करी का हिस्सा हो सकता है। कई सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि जब तक बाल सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर पहल नहीं होती, तब तक बेटियों की आज़ादी खतरे में बनी रहेगी।
राजनीतिक हलकों में भी इस घटना को लेकर हलचल शुरू हो गई है, और विपक्ष ने इसे कानून व्यवस्था की विफलता करार दिया है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार