Crime In Bagaha: नवजात को मरने के लिए कचरे में फेंका, रोने की आवाज सुनकर दंपत्ति ने कलेजे से लगाया
इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। निर्दयी माता-पिता ने अपनी ही नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंक दिया। ...
Crime In Bagaha: पश्चिम चंपारण के बगहा में एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने सड़क किनारे फेंक दिया। हालांकि, एक स्थानीय व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी और उसकी जान बच गई।
धनहा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में उदय कुशवाहा नामक व्यक्ति ने बच्ची को गन्ने के पत्ते पर ठंड में ठिठुरते हुए पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने उसकी जांच की और हालत स्थिर बताई। बाद में उसे अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा रेफर कर दिया गया।
उदय कुशवाहा ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह इस मासूम को अपनाना चाहते हैं। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्ची को गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उसे किसी को सौंपा जाएगा।
रिपोर्ट- आशिष कुमार