Vande Bharat Express: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हमला, 5 दिन में तीसरी बार पथराव; 4 शरारती तत्व गिरफ्तार
Vande Bharat Express:पश्चिम चंपारण में रफ्तार की शान वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की वारदात हुई है।
Vande Bharat Express:पश्चिम चंपारण में रफ्तार की शान वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की वारदात हुई है। पटना और गोरखपुर के बीच दौड़ने वाली इस हाई-प्रोफाइल ट्रेन पर बीते पांच दिन में यह तीसरी वारदात है। लगता है जैसे ‘टारगेट प्रैक्टिस’ चल रही हो और वंदे भारत ट्रेन हमलावरों की आंखों का निशाना बन चुकी है।
रविवार रात चनपटिया स्टेशन के पास अप होम सिग्नल के नजदीक जब वंदे भारत हवा की रफ्तार से गुजर रही थी, तभी कुछ शातिरों ने उस पर पत्थरों की बौछार कर दी। C-5 कोच का दरवाजा और C-4 कोच की तीन खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। अंदर बैठे यात्री दहशत में आ गए। इस ट्रेन पर यह हमला किसी सुनियोजित मंशा की तरफ इशारा कर रहा है।
सूचना मिलते ही RPF की स्कॉर्ट टीम ने स्थिति को संभाला। प्रधान आरक्षी हेमराज कुमार ने मामले की पुष्टि की और तुरंत अवर निरीक्षक निरंजन कुमार तथा चनपटिया थाना की पुलिस टीम के साथ इलाके में छापेमारी की गई।
छानबीन में राइस मिल बनकट, वार्ड 11 के चार युवकों को दबोच लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों में ऋतिक कुमार , हरीश कुमार, गोलू उर्फ अमित , भोज पटेल शामिल हैं।
इन पर आरोप है कि वे ट्रैक पर पोल पर निशान लगाने के बहाने पहुंचे, लेकिन जैसे ही वंदे भारत पास आई, उन्होंने उस पर पत्थर बरसा दिए। एफआईआर ट्रेन मैनेजर रविंद्र कुमार ने RPF पोस्ट नरकटियागंज में दर्ज कराई है।
रेलवे ने साफ किया है कि अब ट्रैक पर पत्थरबाज नहीं, सीधे सलाखों के पीछे होंगे।लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या वंदे भारत पर हमले किसी साजिश का हिस्सा हैं, या बस शैतानी मज़ा?