Bihar News: पटना में युवक की ईंट-पत्थरों से पीट पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी ने युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है....

Bihar News: बिहार में अपराधी घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने युवक की ईंट पत्थर से कूच कूचकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, पूरा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र का है। जहां शुभम केशरी नामक युवक की हत्या कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय खाजेकलां थाना की पुलिस पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है। वहीं मृतक के पिता दशरथ केसरी ने बताया कि बेटे की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। बेटा दुकान में बैठकर पूजा पाठ के सामग्री बेचने के काम करता था। युवक बेलवरगंज पटनासिटी का रहनेवाला बताया जा रहा है। फिलहाल इस हत्या के पीछे कौन लोग है यह तो पुलिस जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि घसियारी गली के झड़ी के पास एक युवक की डेड बॉडी मिली है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी बिन्दुओं पर जांच जारी है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट