Bhojpur Crime: आरा में अपराधियों का ताडंव, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Bhojpur Crime: आरा में बेखौफ अपराधियों का ताडंव लगातार जारी है। अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े युवक की हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया....

हत्या
दिनदहाड़े युवक की हत्या- फोटो : social media

Bhojpur Crime:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा का है। जहां अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी है। पूरा मामला भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भलाई पूरा अखाड़ा का है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। 

घटना के बाद आनन फानन में युवक क अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल गोली क्यों मारी गई है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

खबर अपडेट हो रही है....


आरा से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks