Bihar Crime - चंपारण में डबल मर्डर, बुजुर्ग साधू और उसकी पत्नी की निर्मम हत्या, रेत में पड़ा मिला साधू का शव

Bihar Crime - दियारे में कुटिया बनाकर रहे रहे बुजुर्ग साधू और उनकी पत्नी की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दंपती का शव बरामद किया है.

Bihar Crime - चंपारण में डबल मर्डर, बुजुर्ग साधू और उसकी पत्नी की निर्मम हत्या, रेत में पड़ा मिला साधू का शव

Bagaha - पश्विमी चंपारण के बगहा में डबल मर्डर की घटना हुई है। यहां अपराधियों ने दियारे में कुटिया बनाकर रहे रहे 70 साल के बुजुर्ग साधू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है। अपराधियों ने इस दौरान साधू की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उनके सिर के बाल भी उखाड़ दिया। उनका शव रेत में पड़ा हुआ मिला। जबकि पत्नी का शव जंगल से बरामद किया गया। उनके चेहरे पर जख्म के कई निशान मिले हैं। वहीं डबल मर्डर की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना इंडो नेपाल सीमा से सटे वाल्मिकीनगर थाना अंतर्गत वीटीआर के चूलभट्टा जंगल से तकरीबन 500 मीटर दूर की है.मृतकों की पहचान 70 वर्षीय साधु बोधन महतो और पत्नी 65 वर्षीय भगवती देवी के रूप में की गई है।  बताया जा रहा है कि ये दोनों ठाड़ी गांव के रहने वाले थे और विगत 5 वर्षों से रेता में गंडक नदी किनारे जंगल के बीच एक कुटिया बनाकर रहते थे. साथ ही दियारा की जमीन पर खेती भी करते थे

इस इलाके में लोगों की आवाजाही काफी कम रहती है. आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच जब मछुआरे और किसान उस तरफ गए तो  70 वर्षीय साधु बोधन महतो का शव नदी के बीच ठोकर पर पाया गया, वहीं उनकी पत्नी 65 वर्षीय भगवती देवी का शव नदी किनारे जंगल क्षेत्र में पड़ा हुआ था

शव की स्थिति देख ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग साधु बोधन महतो को पहले लाठी-डंडे से पीटा गया। फिर उसका बाल उखाड़ लिया गया है. साथ ही पत्थर से चेहरे को कुचला गया है. वहीं महिला का शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी दोनों आंखों को फोड़ दिया गया हो.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जैसे ही शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली, वैसे ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

Editor's Picks