आंध्रप्रदेश तमिलनाडु का गैंग मोबिल और मिर्ची स्प्रे कर पटना में वाहन मालिकों को लगाता है चुना,नाबालिक धराया

आंध्रप्रदेश तमिलनाडु का गैंग मोबिल और मिर्ची स्प्रे कर पटना में वाहन मालिकों को लगाता है चुना,नाबालिक धराया
आंध्रप्रदेश तमिलनाडु का गैंग पटना में एक्टिव - फोटो : Reporter

N4N डेस्क: राजधानी मेंं शातिर ठग गिरोह सहित अन्य गिरोह के सदस्यों का आतंक लगातार जारी है। पटना में शातिर गैंग के सदस्य लोगो को अपना निशाना बना घटनाओं को अंजाम देकर उनके कीमती सामानों पर हाथ साफ कर फरार हो जाते है । ऐसे  ही एक शातिर गिरोह द्वारा छोटे बच्चो  की आड़ में घटनाओं को अंजाम दिलाने वाले गिरोह के एक नाबालिग को पुलिस ने डिटेन किया है। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके का  है जहां गस्ती पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले संदिग्ध के रूप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

आंध्रप्रदेश तमिलनाडु का है गैंग मोबिल और मिर्ची स्प्रे छिड़क वाहन मालिकों को लगता है चुना

दरअसल इस नाबालिग के पास से पुलिस ने एक बोतल में मोबिल और मिर्ची स्प्रे को तलाशी के दौरान  देख उससे पूछताछ की जिससे वो घबरा गया जिससे पुलिस को शक हुआ ।पुलिस ने उससे हल्की सख्ती से पूछताछ में उसने अपने कारतानी की पूरी कहानी बयान कर दी जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।बताया जा रहा है कि ये पूरा गैंग आंध्रप्रदेश तमिलनाडु का है। जो पटना में नाबालिक का इस्तेमाल कर वाहनों में मोबिल गिरने का वाहन चालकों को झांसा देकर उनके गाड़ी में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया करता था। मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के रहने वाले नाबालिग लड़के की मां मंजा नायडू और पिता शेखर नायडू आंध्रप्रदेश तमिलनाडु के रहने वाले हैं। 

सुनामी के बाद आंध्रप्रदेश से शेखर नायडू दिल्ली पहुंचा

बताया जाता है कि बीते वर्ष 2016 में आए सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा सुनामी के बाद दिल्ली पहुंचे थे। जहां पुराने कपड़े बेचकर शेखर नायडू फुटपाथ पर गुजरा करते थे। पुलिस द्वारा डिटेन किए नाबालिग आरुष नायडू के पिता शेखर नायडू की 2024 दीपाली के समय 22 तारीख को सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी।पिता की मौत के बाद नाबालिक बच्ची की मां मंजा नायडू से कंजर गिरोह के सदस्यों ने संपर्क कर उसे चोरी के बदले रुपए कमाने का प्रलोभन दिया था।जिसके बाद कंजर गैंग उसे पूरी ट्रेनिंग देकर नाबालिग से पटना में लगभग 7 घटनाओं को अंजाम दिलवा वाहनों से सामानों को गायब करवा चुका हैं ।फिलहाल कदमकुआं थाने की पुलिस डिटेन किए नाबालिक को पटना के आश्रय होम में रखा है।

पुलिस ने नाबालिग के पास से मोबिल और मिर्ची स्प्रे किया बरामद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से पटना  आए कंजर गिरोह के 7 लोगों  प्रेम अंड, तंगवली,गोस्वामी, अयरस्वामी सहित अन्य  के साथ पटना के मीठापुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर रुका था। गिरोह के सरगना अय्यर स्वामी ने  नाबालिक को  स्प्रे और मोबिल का झांसा देकर चोरी करने की ट्रेनिंग दी है।फिलहाल पुलिस इस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी है।गौरतलब हो कि बीते साल पटना में मोबिल गिरने और अन्य शातिराना ट्रिक अपना कर पटना में वाहनों से लाखों रुपए से भरा बैग और सामानों की चोरी हो जाने का मामला दर्ज किया गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks