Hajipur crime - एटीएम में पैसा जमा करने जा रहे कर्मी से दिनदहाड़े लाखों की लूट, इलाके में मची अफरा-तफरी

Hajipur crime - वैशाली जिले में अपराधियों ने एटीएम में पैसा जमा करने जा रहे कर्मी से लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। फिलहाल पुलिस मौके पर जुट गई है।

दिनदहाड़े पांच लाख की लूट- फोटो : RISHAV KUMAR

Hajipur - हाजीपुर शहर में फिर एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां एटीएम में पैसा जमा करने जा रहे फ्रैंचाइजी कंपनी के कर्मी से लूटपाट की घटना हुई है। अपराधियों ने कर्मी के पास से पांच लाख रुपए लूट लिए हैं और वहां से फरार हो गए। 

दिनदहाड़े लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। लूट की यह घटना घटना नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक की है।  घटना को दिया अंजाम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

report - rishav kumar