Bihar News: पहले घर से भागकर फुफेरे भाई से की शादी, अब रिश्तों को शर्मसार करने वाली नवविवाहिता का मिला शव, इनपर गंभीर आरोप
Bihar News: पहले फुफेरे भाई से शादी रचाई अब शादी के एक साल होने से पहले ही विवाहिता का शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Bihar News: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरपुरवा मोहल्ले में गुरुवार की सुबह एक नवविवाहिता का शव छत की कुंडी से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान 19 वर्षीय बबली देवी के रूप में हुई है। जो वार्ड संख्या 29 के विकास कुमार की पत्नी थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का कहना है कि बबली ने आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है।
फुफेरे भाई से चल रहा था प्रेम प्रंसग
मृतका की मां प्रमिला देवी जो कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की निवासी हैं उन्होंने बताया कि बबली का पिछले कुछ वर्षों से अपने फुफेरे भाई विकास कुमार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों के विरोध के बावजूद दोनों ने जुलाई 2024 में दिल्ली में भागकर शादी कर ली थी। तब से दोनों परिवारों के बीच बातचीत बंद थी। मां के अनुसार, गुरुवार सुबह उन्हें मोहल्ले के लोगों ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने बेटी को छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटका पाया।
फंदे से लटका मिला शव
स्थानीय निवासी और उसी मकान में किराए पर रहने वाले विकास कुमार ने बताया कि वह बर्फ का गोला बेचने का काम करता है और अपनी पत्नी-बच्चों के साथ अलग घर में रहता है। मृतका उसी मकान में किराए पर रह रही थी। उसने बताया कि बबली का कमरा प्रायः बंद रहता था और वह मोबाइल पर अक्सर व्यस्त रहती थी। गुरुवार सुबह जब उसकी बच्ची खेलने आई तो दरवाजा खुला पाया और अंदर जाकर देखा कि बबली फंदे से लटकी हुई थी।
भागकर की थी शादी
सूचना मिलते ही मकान मालिक और अन्य स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। बताया गया कि बबली और विकास करीब तीन साल से रिश्ते में थे लेकिन परिजनों की रजामंदी न होने के कारण दोनों ने भागकर शादी की थी। शादी के बाद कुछ समय दोनों अहिरपुरवा में रहे फिर बेंगलुरु चले गए। चार दिन बाद विकास ने बबली को अकेले ट्रेन से आरा भेज दिया था। बुधवार की शाम दोनों के बीच फोन पर कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद ही बबली ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बबली के मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा संचालन की भी बात सामने आ रही है। जिसकी भी जांच की जा रही है। मृतका दो भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर थी। उसके बड़े भाई गणेश की वर्ष 2020 में हत्या कर दी गई थी और शव कुल्हड़िया रेलवे ट्रैक के पास मिला था।घटना के बाद मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट