BIHAR CRIME - गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

BIHAR CRIME - गाली गलौज का विरोध करने पर गांव के बदमाश ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह फरार हो चुका था। बताया गया वह नशे में अक्सर लोगों से गाली गलौज करता था।

BIHAR CRIME - गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
युवक को गोली मारकर आरोपी फरार- फोटो : PRANAY RAJ

PATNA - भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव में गाली-गलौज का विरोध करने पर बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के बाएं हाथ में लगी है । जख्मी युवक मौली यादव का पुत्र धर्मवीर कुमार है । घटना के बाद आरोपी बुधन यादव गांव छोड़कर फरार हो गया।

जख्मी धर्मवीर कुमार ने बताया कि वह गांव के देवी मंदिर के पास से घर लौट रहा था, तभी आरोपी बुधन यादव ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उसके दाहिने हाथ में लगी, जिसके बाद वह भागते हुए घर पहुंचा और शोर मचाने लगा। इस दौरान आरोपी वहां से फरार हो गया। आरोपी बुधन यादव अक्सर शराब के नशे में लोगों को गाली-गलौज करता था। धर्मवीर ने इसका कई बार विरोध किया था, इसी खुन्नस में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। 

ओपी प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची, लेकिन आरोपी के घर में ताला लटका मिला। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर से जांच में जुटी है।

report - pranay raj

Editor's Picks