Patna Crime - गैर मर्द के साथ पत्नी को देख पति ने गुस्से में खोया आपा, कर दिया बड़ा कांड, पटरी पर मिला शव

Patna Crime - पत्नी को गैर मर्द के साथ देख पति ने अपना आपा खो दिया और इसके बाद पटरी पर पत्नी की लाश मिली। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

Patna Crime - गैर मर्द के साथ पत्नी को देख पति ने गुस्से में खोया आपा, कर दिया बड़ा कांड, पटरी पर मिला शव
शक के कारण की पत्नी की हत्या- फोटो : NEWS4NATION

Patna - पटना पुलिस ने बीते दिन हुई महिला की हत्या मामले का खुलासा महज 8 घण्टे में ही कर दिया। हत्या का यह मामला मालसलामी थाना से जुड़ा हुआ है जब बीते दिन सुबह पुलिस को यह जानकारी मिली की छोटी नगला में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में एक महिला का शव पड़ा हुआ है जिसके सूचना पर पुलिस भी बहा पहुँची।महिला के शरीर पर जख्म के निशान पाया गया।महिला की पहचान मारूफगंज की रहनेबाली राधा देवी के रूप में हुई।

गिरफ्तार पति के साथ पुलिस।

मामले में डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय महिला राधा देवी की हत्या उसके पति के द्वारा ही दुपट्टे से गला घोंटकर कर दिया गया था औऱ दो दिन पहले ही उसे ठिकाना लगा दिया था।उन्होंने बताया कि हत्या का कारण किसी गैर मर्द के साथ अपनी पत्नी को देख लेना बताया जा रहा है।

पति कारू सहनी को यह नागवार गुजरा और उसने दो दिन पहले ही पत्नी राधा देवी की हत्या कर दी औऱ फरार हो गया।फिलहाल हत्यारा पति को दिदारगंज हाल्ट के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट - रजनीश


Editor's Picks