Patna Crime - अपहरण और हत्या मामले का कुख्यात अपराधी को पटना पुलिस ने दबोचा, एक साल से हो रही थी तलाश
Patna Crime - पटना पुलिस ने हत्या और अपहरण के मामले में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस नेबताया कि एक साल पहले अपहरण केस में नाम सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

Patna - बड़ी खबर राजधानी से है जहां एक साल से अपहरण और हत्या मामले का कुख्यात अपराधी जिमी को गिरफ्तार करने में पटना पुलिस को सफलता मिली है। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में इस कूख्यात अपराधी जिम्मी और इसके एक साथी अभिषेक कुमार की गिरफ्तारी हुई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना टाऊन एएसपी दीक्षा ने बताया कि बीते वर्ष 15 फरवरी 2024 को कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड से एक बच्चे का अपहरण मुख्य अभियुक्त जिम्मी और इसके अन्य साथियों द्वारा किया गया था ।जिसमे फिरौती की मोटी रकम की मांग की गई थी।अपहरण की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक एसआईटी टीम का गठन कर अपहृत की सकुशल बरामदगी कर ली।
वहीं इस घटना में संलिप्त अपराधी पुलिस की भनक सुन फरार हुए थे। घटना की छानबीन में मुख्य आरोपी जिम्मी और उसके साथियों का जिक्र सामने आया था ।जिसके बाद लगातार पटना पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।
टाउन एएसपी ने कहा कि घटना के बाद लगभग 1 साल के लंबे अंतराल के बाद एसटीएफ और पीरबहोर थाना पुलिस टीम ने अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनकी मोर के पास पुलिस ने कुख्यत जिम्मी को गिरफ्तार किया है जिम्मी पीरबहोर थाना क्षेत्र दुरुखी गली का निवासी है । पीरबहोर थाना ,कदमकुआं सहित कंकड़बाग थाना में इस पर 1 दर्जन मामले दर्ज है ।गिरफ्तार जिम्मी ने पुलिस की पूछताछ में इसकी निशान देही पर उसका एक अन्य सहयोगी अभिषेक कुमार को एक पिस्टल एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है । जिसके निशानदेही पर आलमगंज थाना क्षेत्र से चोरी की एक अपाचे बाइक भी बरामद की गई है।
फिलहाल अपहरण मामले में लगभग एक साल के बाद पुलिस को कामयाबी हाथ लगी।पुलिस सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट