Bihar News: पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, शराब की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, तस्कर धराया

Bihar News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। शराब की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी।

Patna police recovered weapons - फोटो : social media

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, राजधानी पटना में पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। ताजा मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट के पास का हैय़ जहां से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

कई हथियार बरामद 

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्टल, 4 मैगजीन, 16 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और करीब 8 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पीरबहोर थाना पुलिस को इलाके में अवैध शराब के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। 

तस्कर गिरफ्तार 

इस पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर छापेमारी की गई। इसी दौरान मुसल्लहपुर हाट के पास से सौरभ कुमार को हथियारों और शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास पिस्टल कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होना था। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट