Bihar crime - राजधानी में 60 से 70 घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर स्नैचिंग गिरोह गिरफ्तार, 51 छिनतई की चेन बरामद

Bihar crime - पटना में चेन स्नेचरों के खिलाफ पहली बार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने सात स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक ज्वेलरी कारोबारी की हत्या का आरोपी भी है।

Bihar crime - राजधानी में 60 से 70 घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर स्नैचिंग गिरोह गिरफ्तार, 51 छिनतई की चेन बरामद
चेन स्नेचरों का गिरोह गिरफ्तार।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना में बढ़ते चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से स्नेचिंग में छीने गए 51 सोने की चेन भी जब्त किया है। जो उन्होंने अलग अलग जगहों पर चेन स्नेचिंग के दौरान झपटे थे। 

दरअसल, पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में बीते 2 मार्च 2025 को एक महिला से चेन छिनतई की घटना पुलिस को प्रतिवेदित हुई थी। इस घटना के उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक पटना पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई। 

गिरोह में सात अपराधी गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी देते हुए दानापुर sdpo 1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना में एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में कुछ जानकारी हासिल हुई थी। जिसके बाद इस गैंग के कुछ 7 अभियुक्तों दीपक कुमार ,सुधीर कुमार,मनीषा कुमार,कृष्ण कुमार उर्फ राहुल कुमार ,नीतीश कुमार,राजा कुमार और सोनार गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया है ।

आभूषण दुकानदार की हत्या में था शामिल कृष्ण कुमार

कृष्ण कुमार उर्फ राहुल कुमार का अपराधिक इतिहास है पूर्व में गिरफ्तार कृष्ण कुमार उर्फ राहुल ने बिहटा थाना क्षेत्र में आभूषण दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर आभूषणों की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। 

Sdpo दानापुर 1 भानु प्रताप सिंह ने कहा कि गिरफ्तार चेन स्नेचिंग गिरोह के पास से 51 पीस सोने की चेन,1 देसी कट्टा,4 मोबाइल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्यों ने 60 से 70 स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है ।गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का पुराना अपराधिक इतिहास है फिलहाल सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks